What is server? | सर्वर क्या है? यह कितने प्रकार के होते है?
सर्वर के बारे मे (About Server) :
सर्वर (Server) या webserver (वेब सर्वर) क्या है, ये कैसे कम करता है, ये अक्सर आपके दिमाग आता होगा, कि जब हम कोई वैबसाइट को ओपेंन (Open) करते है तो इसका डाटा कहा सेव होता होगा? ये कैसे हमे इतना सारा डेटा ब्राउज़ करके दिखाता है, तो चलिये आज इसके बारे मे जानते है, कि यह कितने प्रकार के होता है,और कैसे काम करता है?
सर्वर क्या है ? | What is server
सर्वर (SERVER) के अंदर आप अपने ऑफिस का तमाम डॉकयुमेंट (document), फ़ाइल, सॉफ्टवेर, को रख (SAVE) कर सकते है और उस Files को अलग अलग User के साथ Share कर सकते है लेकीन आपको ये जान कर हैरानी होगी की सर्वर (SERVER) भी एक कंप्यूटर होता है,` जो अन्य कंप्यूटरों को डेटा प्रदान करता है। यह एक Local area network (LAN) या इंटरनेट पर Wide area network (WAN) पर सिस्टम (Computer) को डेटा प्रदान कर सकता है। सर्वर बहुत प्रकार के होते है। उदाहरण के लिए, वेब सर्वर Apache HTTP सर्वर या Microsoft IIS Server इन सर्वर का इंटरनेट पर वेबसाइटों तक पहुंचाने महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
सर्वर कितने प्रकार के होते है ? | Types Of Server
Server के कुछ लोकप्रिय, एवं अभी के समय मे प्रयोग हो रहे
फ़ाइल सर्वर | File SERVER :
फ़ाइल सर्वर एक ऐसा सर्वर होता है, जो फाइल्स को स्टोर और मैनेज करने का काम करता हैं, इसी के साथ फाइल सर्वर यूजर्स के लिए फाइल्स को शेयर करनी की अनुमति भी Provide करता है। फ़ाइल सर्वर नेटवर्क से कनेक्ट एक कंप्यूटर होता है जो शेयर्ड स्टोरेज एक्सेस करने के लिए लोकेशन Provide करता है, यानि की यह कंप्यूटर फ़ाइलों का शेयर्ड स्टोरेज हैं (जहा पर हम documents, sound files, photographs, movies, images, databases, etc.) हम रख सकते है और इसे दूसरे कम्प्युटर से एक्सैस कर सकते हैं ।.
What is Operating system | ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?
What is Web Server ? वेब सर्वर क्या होता हैं ?
वेब सर्वर एक ऐसा सर्वर है, जो वेबसाइटों को चलाता है, इसे कंप्यूटर प्रोग्राम भी कहा जाता है इसका मुख्य काम यूजर्स के लिए web page store, process और deliver करना होता है. इसमे communication करने के लिए hypertext transfer protocol (HTTP) या (HTTPS) का उपयोग होता है| इंटरनेट पर जितनी भी वेबसाइट हैं उन सभी वेबसाइट का डाटा Web servers में ही स्टोर किया जाता है| वेब सर्वर, वेब ब्राउज़र के माध्यम से वेब पेजेस को यूजर तक पाहुचती हैं| जब भी कोई यूजर वेब ब्राउज़र जैसे chrome, Mozilla, internet explorer पर अपनी किसी भी वेबसाइट के URL को इंटर करता है तो वेब सर्वर उस URL की Request को प्राप्त करता है और वेब सर्वर उस यूजर को वेब ब्राउज़र के माध्यम से उसके डिवाइस में डाटा भेज देता है|
FTP Server क्या होता हैं ?
इंटरनेट पर कई सारे फाइले हर दिन, एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर ट्रांसफर होती है। इनमे से अधिकतर फाईले File Transfer Protocol के माध्यम से ट्रांसफर होती है। इसे आसान भाषा मे FTP कहते है। जिसका काम file transfer करना होता है| जब आप वेब ब्राउज़र पर किसी वेब पेज की रिक्वेस्ट करते है, तो ब्राउज़र आपकी फाइल को दिखाने के लिए इसी प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करता है।FTP से आप दुनिया के किसी भी computer में files transfer कर सकते है, जो इंटरनेट से जुड़ा है |
Application Server क्या है? | Application server :
Application server एक ऐसा अनवायरमेंट है, जिसके द्वारा Application रन होते है, और ये एक एप्लिकेशन मे हो रहे इनपुट commands को process कर आउटपुट देने का कम करता है। इस फ्रमेवर्क मे users के द्वारा application को रन किया जाता है, और कम्प्यूटिंग और Application डाटा का मैनिजिंग का सर्विसेस प्रोवाइड करता है।इन एप्लिकेशन को विकसित (Devlope) करने के लिए भी, इन सेर्वेर्स का प्रयोग होता है। यह सर्वर कई प्रकार के होते है, जैसे: PHP, JAVA, .NET, आदि।
Latest Jobs 202 | Join Whatsapp Group | Latest News 2021
Join Whatsapp Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
Latest Jobs | Click Here |