How to access shared folder in Apple PC
How to access shared folder | How to access shared folder n Apple PC | access shared folder
अगर आप ऑफिस मे काम करते है, या आपके घर पर LAN है, और आप वह पर Shared folder को एक्सैस करना चाहते है, इसके पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है, कि यह LAN क्या होता है, और किसी फोंल्डर को शेयर कैसे करते है। तो चलिये इसके बारे जानते है।:
लोकल एरिया नेटवर्क क्या है? | what is LAN ?
1.LAN
अगर आप टेक्नालजी, कम्प्युटर हार्डवेर एवं नेटवर्क के बारे मे पढ़ना और सीखना चाहते है,या इसमे आपकी रुचि है।तो आप इस वैबसाइट पर सीख सकते है,
तो चलिये ये जान लेते है, लोकल नेटवर्क क्या है, LAN का फुल फोर्म (Local Area Network)होता है, यह एक ऐसा कनैक्शन है, जिसके माध्यम से दो या दो से अधिक डिवाइस आपस मे Communicate कर पाते है, अगर आपके ऑफिस या घर के स्विच से, आपके सारे डिवाइस जैसे- लैपटाप,कम्प्युटर एवं मोबाइल आदि कनैक्ट है, और ये सारे डिवाइस आपस मे Communicate कर रहे है, तो इस प्रकार का कनैक्शन लोकल एरिया नेटवर्क(LAN) कहलाता है।
नेटवर्क कितने प्रकार के होते है?
नेटवर्क के कुल 11 प्रकार है,लेकिन खास तौर पर इन सारे प्रकार के नेटवर्क को प्रयोग मे लाया जाता है, जो निम्न प्रकार से है। हमने पहले ही LAN के बारे जान चुके है। जो नेटवर्क का एक लोकप्रिय प्रकार है। आइए बाकी सारे प्रकार के बारे मे पढ़ते है।
2.PAN :
यह एक ऐसा नेटवर्क कनैक्शन है, जो पर्सनल डिवाइस को Communicate करने मे प्रयोग करते है, जैसे: Hotspot Connection एवं ब्लूटूथ कनैक्शन आदि ।
3.WAN:
WAN का फुल फॉर्म Wide Area Network होता है। यह एक पब्लिक नेटवर्क है, इस नेटवर्क के प्रयोग से, हम इंटरनेट से जुड़ते है।और जो डिवाइस इंटरनेट से जुड़ी है, उस नेटवर्क को WAN (Wide Area Network) कहा जाता है।
इन सारे नेटवर्क मे फ़ाइल या फोंल्डर को शेयर करने का प्रोसैस अलग -अलग होता है। तो आज हम जानेंगे, लोकल एरिया नेटवर्क मे फोंल्डर को कैसे शेयर एवं एक्सैस करे।
फोंल्डर को कैसे शेयर करे? (How to share file):
- सबसे पहले जिस फोंल्डर को शेयर करना है, उस फोंल्डर पर Right click करेंगे,
- उसके बाद उस फोंल्डर के Properties मे जाएंगे।
- उसमे Sharing Tab के पर क्लिक करेंगे,
- उसके बाद Advaced Sharing पर क्लिक करेंगे। एवं Share this folder पर क्लिक करेंगे।
- उसके बाद नीचे का Permission बॉटम enable हो जाएगा, जिस पर क्लिक करके आप इस shared फोंल्डर का permission सेट कर सकते है। जो नीचे फोटो मे दिखाया गया है।
और आपका फोंल्डर आपके LAN मे शेयर हो जाएगा,
शेयर किया गया फोंल्डर कैसे एक्सैस करे। How to Access shared folder:
अगर आप एपल का लैपटाप या डेस्कटॉप युजर है, और आप आपके लोकल नेटवर्क मे शेयर किया हुआ, फोंल्डर एक्सैस करना चाहते है, तो नीचे दिये गए स्टेप्स के द्वारा एक्सैस कर सकते है।
जिस कम्प्युटर या सर्वर से फोंल्डर शेयर किया हुआ है, उस कम्प्युटर का IP address पता करेंगे। कैसे पता करेंगे, उसका स्टेप्स पहले जानते है:
- Host कम्प्युटर मे Win + R का बॉटम प्रैस करेंगे, उसमे CMD टाइप करके Enter प्रैस करेंगे।
- Command Promt मे ipconfig टाइप करेंगे, उसमे आपको नीचे दिये गए फोटो के जैसा IPv4 का दिखेगा, उसे आप याद कर सकते है, या काही पर नोट कर सकते है।
- उसके बाद आपको अपने या युजर कम्प्युटर मे Win +R का बॉटम प्रैस करके, Run कमांड मे इस प्रकार से इस IP adress को टाइप करेंगे।
“\\192.168.0.92,” आपका जो भी IP address है, उसे इस फ़ारमैट मे टाइप करना है,
- फिर Enter प्रैस करना है,
- उसके बाद आपको शेयर किया हुआ, फ़ोल्डर दिखेगा।
- उस फ़ोल्डर को राइट- क्लिक करके MAP Network Drive पर क्लिक करेंगे जो नीचे फोटो मे दिख रहा है।
अगर आप permision सेट समय Everyone यूजर सिलैक्ट नहीं किया है, तो यहा पर क्लिक करने के बाद credencials dialog box आता है, तो आपको Host कम्प्युटर का Credencial Enter करके, आप इस फ़ोल्डर को एक्सैस कर सकते है।
एपल लैपटाप या डेस्कटॉप मे कैसे शेयर किया हुआ फ़ोल्डर कैसे एक्सैस करे? | How to Access Shared Folder from Macbook :
- एपल के लैपटाप या डेस्कटॉप मे आपको Command + M का बॉटम प्रैस करे, या फ़ाइंडर के द्वारा नेटवर्क पर क्लिक करे।
- उसमे आपको HOST कम्प्युटर का यूजर नाम दिखेगा, उस पर क्लिक करके, आप शेयर किया हुआ, फ़ोल्डर का एक्सैस ले पाएंगे।
इस प्रक्रिया मे, किसी भी प्रकार की कठिनाई आती है, तो आप कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है, या नीचे का whatsapp बॉटम के द्वारा हमसे कांटैक्ट कर सकते है।
Latest Jobs 202 | Join Whatsapp Group | Latest News 2021
Join Whatsapp Group | Click Here |
Buy Now on Amazon | Click Here |
Latest Jobs | Click Here |