How to build your own website | वैबसाइट कैसे बनाए?
How to build your own website | What is Hosting | What is Domain|
सबसे पहले आप अपने वेबसाइट किस प्रकार का बनाना चाहते है, और उसके लिए एक लोगो तैयार करना है। इसके लिए आपके पास एक डोमैन(Domain)एवं होस्टिंग (Hosting)होना चाहिए।
अब ये डोमैन एवं होस्टिंग क्या है?
चलिये पहले ये जानते है।
Domain क्या है?| What is Domain for build your own website :
डोमैन एक इंटरनेट के दुनिया का नाम होता है, और इस नाम की ख़रीदारी करनी पड़ती है।और इसी नाम को google के द्वारा सर्च लिस्ट मे लाया जाता है, इसकी ख़रीदारी कैसे करते है, इसका पूरा स्टेप्स नीचे दिया गया है।
- सबसे पहले आपको अपना डोमैन की ख़रीदारी के लिए, डोमैन ख़रीदारी वैबसाइट पर जाना होगा। जैसे: Godaddy आदि।
- उसके बाद उस वैबसाइट पर, अपने Google account के द्वारा, रजिस्टर करना है, उसके बाद लॉगिन करना है।
- लॉगिन होने के बाद “सर्च बॉक्स” मे डोमैन नाम टाइप करना है, और जो उपलब्ध डोमैन मे से एक को सिलैक्ट करेंगे।
- Selection बाद पेमेंट करेंगे और पेमेंट के बाद डोमैन की ख़रीदारी की प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगा।
होस्टिंग क्या है? What is Hosting
होस्टिंग एक प्रकार का स्टोरेज सर्वर होता है, जो वैबसाइट के सारे डाटा को स्टोर करके रखता है।और वैबसाइट का स्पीड भी होस्टिंग के ऊपर ऊपर निर्भर करता है।
वैबसाइट के स्पीड अच्छा रहे या बढ़ाने के लिए Hostinger, एवं Godaddy का सर्विस बेस्ट है। अगर आप Godaddy से डोमैन खरीद रहे है।
तो आपको होस्टिंग भी वही से लेना चाहिए। जिसका लिंक नीचे टेबल मे दिया गया है।
ये भी पढे : रेल्वे ने 3366 पदो पर बम्पर भर्ती निकली है जाने कैसे करना है आवेदन।
What is server? | सर्वर क्या है? यह कितने प्रकार के होते है?
How to build your own website |वैबसाइट कैसे बनाए?
डोमैन एवं होस्टिंग लेने के बाद होस्टिंग को डोमैन के साथ लिंक करे, और लिंक होने के बाद, निन्म्निलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने वैबसाइट को बना सकते है।
- आपके होस्टिंग मे Auto Installer का एक टूल होता है, जिसके मदद से, आप WordPress को इन्स्टाल करेंगे।
- इस WordPress के द्वारा,अपने वैबसाइट मे Content यानि पोस्ट डाल सकते है,
- अगर आप कंपनी के लिए या मार्केटिंग, एवं information लिए बनाना चाहते है, तो इसके लिए आप Elementor plugin का प्रयोग करके बना सकते है।
इस पोस्ट मे अगर वैबसाइट का पूरी प्रक्रिया को बताया गया है, जिसकी मदद से आप अपना वैबसाइट बना सकते है।
Latest Jobs 202 | Join Whatsapp Group | Latest News 2021
Join Whatsapp Group | Click Here |
Buy Now on Amazon | Click Here |
Latest Jobs | Click Here |