PUBG Pre-Registration from tomorrow: कल से PUBG का रजिस्ट्रेशन शुरू।

PUBG Pre-Registration: कल से होगा PUBG के लिए प्री- रजिस्ट्रेशन, इसके बारे मे यहाँ जाने सबकुछ।

भारत मे PUBG पर बैन लागने  के बाद PUBG यूजर्स बहुत ही बेसबरी से इसका इंतज़ार कर रहे है, अब इंतज़ार की घड़ी समाप्त हुयी।और 18 मई यानि कल से प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। 

पिछ्ले कुछ दिन से गेम डेवलपर कंपनी Krafton ने यह सूचना दिया था, कि भारत  मे  PUBG जल्द ही लॉच किया जाएगा, जिसका नाम Battlegrounds Mobile India नाम से लॉच किया जाएगा ।

हालांकि गेम के अंदर क्या क्या फीचर्स है। यह अभी सूचित नही किया गया है।,  जबकि इतना बताया गया है , कि Game के अंदर Sanhok Map देखने को मिलेगा, जो हाल ही मे एक टीजर जारी करके स्पष्ट किया गया है ।

ये Game को जल्द ही लॉंच किया जाएगा , जबकि अभी तक कंपनी के द्वारा कोई Launch Date फिक्स नहीं किया गया है। लिंक्स के अनुसार इसका पहला ट्रेलर 31 Apr को लॉंच किया गया था,और गेम जून मे लॉंच हो सकता है ।

इस गेम को प्री – रजिस्ट्रेशन करने से यूजर्स को Rewards हासिल करने का मौका मिलेगा, जिसका उपयोग Game लॉंच हने के बाद UC के रूप मे कर पाएंगे।

Krafton के आधिकारिक ट्विटर हैंडके पर यह बताया गया है कि , यह गेम Android यूजर्स के लिए लॉंच किया जा रहा है, और इसके पेश के बाद OIS (Apple) यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा ।

Battlegrounds Mobile India 

को लेकर यह सूचना दी है , कि यूजर्स कि Privacy और Data सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

इसके अलावा 18 साल के कम उम्र के बच्चों के गेम खेलने के लिए अपने माता-पिता यानि Parents कि अनुमति लेनी होगी, तभी वह गेम को खेल सकेंगे।

Battlegrounds Mobile India के लॉंच होते ही यहाँ पर update कर दिया जाएगा ।

Pre- RegistrationClick Here
PUBG के अन्य जानकारीClick Here
सरकारी नौकरीClick Here
Technology updatesClick Here

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *