What is Operating system | ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?
What is Operating system |ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है” “ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण” “ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता” “कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम है””ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण क्या है”
ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य कार्य क्या है :
What is Operating system
What is Operating system इसकी जानकारी पूरी तरह से जानिए, यह एक प्रकार का सॉफ्टवेर है, जो यूजर (प्रयोगकर्ता) एवं कम्प्युटर के बीच का इंटरफ़ेस होता है, जिसके माध्यम से कम्प्युटर मे हो रहे, प्रोसेस को यूजर के द्वारा समझा जा सके,और यूजर के द्वारा दिया गया इनपुट या कमांड (Command) को प्रोसेस करके सही आउटपुट दे, दोनों के बीच हो रहे वार्तालाप (communication) के माध्यम को, ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) कहा जाता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के कितने प्रकार है ? या उदाहरण (Types of Oprating System):
BWhat is Operating system :
अभी मुख्यतः अलग अलग कंपनी के द्वारा निर्मित ऑपरेटिंग सिस्टम इस प्रकर से है।
ऑपरेटिंग सिस्टम (Oprating System) | कंपनी द्वारा निर्मित (Devloped by) |
Windows | माइक्रोसॉफ़्ट (Microsoft) |
MS – DOS | माइक्रोसॉफ़्ट (Microsoft) |
Linux OS | Linux MINIX |
MAC OS | Apple |
Android | |
IOS | Apple |
Vista | माइक्रोसॉफ़्ट (Microsoft) |
ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे कार्य करता है? (How does The Operating System Work ?) :
- ऑपरेटिंग सिस्टम का काम यह होता है, कि हमारे द्वारा टाइप किया गया, हाइ लेवल लेंगवेज़ को बाइनरी लेंवेज मे कन्वर्ट करके कम्प्युटर को दे,
- और फिर कम्प्युटर के द्वारा बाइनरी लेंगवेज़ मे दिये गए जवाब को, हाइ लेबल लेंगवेज़ मे कन्वर्ट करके उपयोगकर्ता (User) को दिखाये, इस प्रकार से काम करता है।
- ये ऐसा इसलिए करता है, क्योकि कम्प्युटर को हाइ लेवल लेंगवेज़ नहीं समझ मे आता है, कम्प्युटर सिर्फ बाइनरी लेंगवेज को ही समझता है।
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? (What is WINDOWS oprating system in hindi):
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम एक लोकप्रिय Oprating System है, जो अभी के समय मे अधिकतम प्रयोग होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम मे से एक है।
विंडोज मे सबसे पहले Windows Vista आया, फिर माइक्रोसॉफ़्ट ने इसको Improve किया, और विंडोज XP लाये, जो कम्प्युटर मे कुछ ग्राफिक्स यानि Icon दिखने शुरू हो गए थे, इस प्रकार से Users को ये बहुत पसंद आया, और इसी प्रकार से कंपनी ने इस OS के ऊपर कम करना शुरू किया और, इसे इस प्रकार से upgrade किया।
- Windows Vista
- Windows XP
- Windows 7
- Windows 8
- Windows 8.1
- Windows 10
इतने सारे Update करने के बाद MicroSoft के द्वारा अभी लेटेस्ट Windows 11 Launch किया गया है, जिसमे ग्राफिक्स को पूरी तरह से Improve एवं smooth किया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के फंक्शन (Fuction of Oprating System) :
ओप्रटिंग सिस्टम के फंक्शन कुछ इस प्रकार से है,
- ऑपरेटिंग सिस्टम कम्प्युटर के फ़ाइल को संचालन करने का कार्य करता है। और ये बी निश्चित करता है कि फ़ाइल को कहा सेव करना है।
- इसके द्वारा ये निश्चित क्या जाता है, कि कौन से program को कितना RAM कि खपत करनी है। और कौन सा प्रोग्राम मे कितना मेमोरी का प्रयोग होता है।
- इसका एक-दूसरे कम्प्युटर को नेटवर्क या इंटरनेट के द्वारा जोड़ने मे अहम भूमिका है। इस प्रकार के कार्य जैसे फ़ाइल शेरिंग, Resorces sharing जैसे- प्रिंटर, स्कैनर आदि।
- सभी फ़ाइल को मैनेज करने का काम करता है, कि कौन सा फ़ाइल कहा रखा गया है। और किस फॉर्मेट मे रखा गया है,
- ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा बाहरी यंत्र (External Device) जैसे : Mouse, Keyboard , Monitor आदि को भी मैनेज करता है,यानि आसान भाषा मे कहे, इन सारे डिवाइस को किस तरह कम करवाना है, ये OS के द्वारा निश्चित किया जाता है।
विंडोस ऑपरेटिंग सिस्टम को कैसे इन्स्टाल करे ? (How to Install windows OS):
ऑपरेटिंग सिस्टम को इन्स्टाल करने प्रक्रिया तीन माध्यम से किया जाता है,
- CD/DVD के द्वारा
- LAN के द्वारा
- Bootable Pendrive के द्वारा
अभी
ISO फ़ाइल को डाउनलोड करेंगे (Download ISO file) :
विंडोज या कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम को इन्स्टाल करने के लिए, सबसे पहले आपके पास उस ऑपरेटिंग सिस्टम का फ़ाइल होना चाहिए। जो उस कंपनी के official वैबसाइट से डाउनलोड किया जाता सकता है। जैसे अगर आप Windows इन्स्टाल करना चाहते है, तो आपको Microsoft के वैबसाइट से उस ऑपरेटिंग सिस्टम का फ़ाइल डाउनलोड करना पड़ेगा। जिसका Extension .ISO होगा।
Bootable Pendrive कैसे बनाएँगे । ? (How to make Bootable pendrive)
Bootable pendrive बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास ऐक pendrive hona चाहिए जो की बिलकुल खाली हो । उसमे किसी भी प्रकार का कोई भी फ़ाइल या डाटा नहीं होना चाहिए । उसके बाद आपको अपने PC / Laptop मे Rufus सॉफ्टवेर (Software) को इन्स्टाल (Install) करना होगा
जब सॉफ्टवेर इन्स्टाल हो जाएगा तो उसका interface कुछ उपर दिये गए photos की तरह दिखाई देगा इसमे सबसे पहले आपको कम्प्युटर या लैपटाप मे pendrive को लगाना (insart) करना होगा जैसे ही pendrive सिस्टम से अटैच होगा आपको सॉफ्टवेर के पहले स्टेप मे दिखाई देगा । उसके बाद आपको operatting system (OS ) को select करना होगा फिर स्टार्ट बटन को क्लिक करके तोड़ा वेट कीजिये । इस तरीके से आप किसी भी विंडोज (7,8,10,11,) का bootable pendrive बना सकते हो ।
विंडोज या कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम इन्स्टाल कैसे करे। How to install Windows / Operating System Using bootable Pendrive ?
अब हम ये मान के चलते है की आप उपर दिये गए पूरी स्टेप कंप्लीट कर चुके है तो अब बारी है आपको operating system को install करने की तो सबसे पहले आप अपने कम्प्युटर या लैपटाप को Shut Down (Power Off ) कीजिये फिर आपका bootable Pendrive अपने कम्प्युटर या लैपटाप मे लगाए और फिर पावर बटन (Power Botton) को ऑन (ON) करते ही आपके कीबोर्ड (keyboard ) मे boot botton को लगातार (continue) दबाये – ( वैसे जायदा तर Device मे Boot Boton तो F12 होता है अगर आपको आपके कम्प्युटर या लैपटाप का boot boton नहीं पता तो आप अपने डिवाइस का नाम Google पर सर्च करके पता कर सकते है । )
उसके बाद आपको boot Device का लिस्ट दिखाई देगी उसमे से आपको अपना pendrive select करके Enter boton दबाये फिर आपको भाषा सिलैक्ट करके Next पे क्लिक करना हैं उसके बाद आपको term and Condition को टिक करके आगे बढ़ जाना है फिर वहा पे Costome Installation Select करना है और आपके Hard Drive को Clean Formate करके Next क्लिक करना है और फिर आपका installation Complete
Latest Jobs 202 | Join Whatsapp Group | Latest News 2021
Join Whatsapp Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
Latest Jobs | Click Here |