About Akshay Kumar’s mom | Aruna Bhatia dies in Mumbai | अक्षय कुमार की माँ, अरुणा भाटिया का निधन।

About Akshay Kumar’s mom |Aruna Bhatia dies in Mumbai |अरुणा भाटिया का निधन।

अक्षय कुमार बारे मे :

About Akshay Kumar’s mom :

अक्षय कुमार का असली नाम “राजीव हरिओम भाटिया” है, जो एक फिल्म अभिनेता ही नहीं जबकि प्रोड्यूसर एवं प्रॉजेक्टर भी है।अक्षय कुमार बहुत लगनशील एवं संघर्ष करने वाले मे से एक है,वो एक अच्छे अभिनेता के साथ मार्शल आर्ट के खिलाड़ी भी है,

यह आर्ट उन्होने मलेशिया से सीखा था। अक्षय कुमार अपनी फिल्म की सुरुयात भी एक्शन मूवी से किया था, इसके बाद इन्होने हर प्रकार के किरदार किए, जैसे : कॉमेडी, नेगेटिव, आदि। अक्षय पिछले दिनो मे समाजिक एवं देशभक्ति जैसे फिल्मों मे कम किए है। इनके बारे नीचे विस्तार से पढ़ें।

असली नाम (Original Name) राजीव हरिओम भाटिया
पेशा (Profession) अभिनेता(Actor), निर्माता (Producer)
आयु (Age) 54 वर्ष
राष्ट्रियता (Nationality) भारतीय (Indian)
मशीक आय (Sallary) 25 करोड़/फिल्म

अक्षय कुमार की माँ, अरुणा भाटिया का निधन।

About Akshay Kumar’s mom :

अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मां अरुणा भाटिया  (Aruna Bhatia) का निधन हो गया है। अक्षय ने बुधवार यानि आज सुबह ट्वीट कर इस दुखद खबर की जानकारी दी है। अक्षय की मां अरुणा भाटिया लंबे समय से बीमार थीं,और मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थीं।ये जानकारी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपने फैन के साथ शेर करते हुये लिखा है,

“वह मेरी मूल थीं और आज मैं अपने मूल में असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांति के साथ इस दुनिया को छोड़ गईं और एक बार फिर दूसरी दुनिया में मेरे पिता से मिलेंगी। मेरे और मेरे परिवार के प्रति मैं आप सभी की प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं। ओम शांति

Quick info: Name: Aruna BhatiaDeath Cause: NaturalDeath Date: 08-Sep-2021

ये भी पढे : Salman khan Family, Biography & More

अक्षय कुमार के माता-पिता (Akshay Kumar mom and dad):

About Akshay Kumar’s mom

अक्षय कुमार के माता का नाम पिता का नाम “अरुणा भाटिया “ एवं पिता का नाम “हरिओम भाटिया” है। जो अमृतशर पंजाब के मूल निवासी है, जो अभी मुंबई मे रहते है, अक्षय कुमार का अधिक इन्फॉर्मेशन नीचे दिया गया है।

Currunt city (कर्तमान शहर)मुंबई (Mumbai)
School(स्कूल)Don Bosco High School, Darjeeling
Religion(धर्म)हिन्दू
Food Habits(खाने की आदत)शाकाहारी खाने (Vegitarian)
College (कालेज)गुरु नानक खालसा कॉलेज, किंग सर्कल, मुंबई
Caste (जाति)पंजाबी राजपूत
https://govindia.in/salman-khan-biography-movies-list
About Akshay Kumar's mom
अक्षय कुमार का पता(Akshay kumar Adress):

आप सभी को बता दे की , अक्षय कुमार मुंबई मे अपने परिवार के साथ रहते है, मुंबई मे उनका 2 मकान (Bonglow) है, जहां पर इनकी पत्नी “रवीना टंडन” भी रहती है। मुंबई मे दो पोपुलर स्थान पर इनका मकान है, जिसका पूरा पता (Full Adress) नीचे दिया गया है।

अक्षय कुमार Address 1 :

203, A WING, LOKHANDWALA COMPLEX, ANDHERI (WEST) MUMBAI, PIN : 400053

अक्षय कुमार Address 2:

GROUND FLOOR, JUHU PRIME BEATCH APARTMENT,GANDHIGRAM ROAD, JUHU, MUMBAI PIN: 400049

Career :

अक्षय कुमार ने अपना पहले debut सन्न 1991 मे सौगंध(सौगंध) मूवी से किया। इसी प्रकार से वो जोकर मूवी का प्रोड्यूसर भी है। इसके पहले भी मार्शल आर्टस के प्रशिक्षक के रोल में उन्हें ‘आज (Aaj)’ फिल्म में काम करने का मौका मिला,

लेकिन उसमें उनकी बिना श्रेय भूमिका थी। शुरुवात मे इनके फिल्म को कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन उनकी खिलाड़ी सीरीज की फिल्मों ने उन्हें बाॅलीवुड का सुपेर्स्तर्ट बना दिया।

Filmfare Award:

अक्षय कुमार के अवार्ड इस प्रकार से है :

Awards Year
Garam masala (Best actor in a comic role) 2006
Ajnaabee (Best Villain) 2002

National Awards:

Awards Year
Rustom (Best Actor) 2016

IIFA:

Awards Year
Mujhse Shaadi Karogi (Best Actor in a comic role) 2005
Ajnaabee (Best Performance In A Negative Role) 2002

Zee Cine Awards:

Awards Year
Jolly LLB 2 {Viewer’s Choice Best Actor (Male)} 2018

Akshay kumar का रोचक तथ्य:

4 सितम्बर 2020 को अक्षय कुमार ने पी एम मोदीजी के साथ मिलकर आत्म निर्भर भारत के तहत गेमिंग – FAU-G  की घोषणा की है, ये गेमिंग बहुत ही जल्द इंडिया में लांच होने वाला है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *