Biggest SBI customers service Update| SBI मे आया बड़ा बदलाव |
Biggest blow to SBI customers. ATM and CheckBook big change from 1st July. Read full details here.
Delhi : अगर आप भी SBI के ग्राहक (Customer) है। तो आपके लिए आया महत्वपूर्ण खबर ।
ये सब होंगे बदलाव :
न्यूज़ के द्वारा बताया गया है, कि अगले महीने यानि कल से SBI का Service Charge यानि ATM Withdrawal के charges मे होगा बदलाव।
SBI के कई सारे ऐसे सर्विस है, जिसका चार्ज बढ़ने जा रहा है।जो भी Extra चार्जेस SBI करेगा, उसका सीधा असर आपके जेब पर पड़ने वाला है।
आईए जानते है कि BSBD अकाउंट क्या है, और किस -किस सर्विस पर बढ़ने वाला है, चार्जेस।
BSBD अकाउंट क्या है ?
BSBD का पूर्ण रूप Basic Savings Bank Deposit होता है। जिसको आसान भाषा मे हम Zero saving अकाउंट भी कह सकते है।
चेक बुक चार्ज:
पिछले वितीय वर्ष मे BSBD अकाउंट holders को SBI के तरफ से 10 स्लिप वाली चेक बुक फ्री मे दी जाती थी।
लेकिन इस वर्ष से 10 स्लिप वाली चेक बूक के लिए 40 रुपए + GST शुल्क देना होगा ।
वही 25 स्लिप वाली चेक बुक के लिए 75 रुपए + GST शुल्क देना होगा।
अगर आपको Emergency मे चेक बुक चाहिए तो 10 स्लिप वाली चेक बुक वाली के लिए 50 रुपए + GST का भुगतान करना पड़ेगा ।
सीनियर सिटीजन के लिए ये शुल्क माफ है।
SBI ATM से Withdraw करने का चार्ज :
SBI ATM से Withdrawal SBI के ब्रांच ATM पर 4 ट्रैंज़ैक्शन फ्री रहेगा।
इसके अतिरिक्त निकशी करने पर 10 रुपए + GST हर एक ट्रैंज़ैक्शन पर लगेगा । ये नियम नॉन-SBI ATM , Home ब्रांच ATM पर ही लागू होगा।
SBI ब्रांच से पैसा निकशी पर भी लगेगा चार्जेस :
अगर आप ब्रांच से भी पैसे का निकशी करते है ।और आपका Limit Cross हो गया है। तो वरंच के withdrawal पर भी देने होंगे चार्जेस।
जो आपको हर ट्रैंज़ैक्शन पर 15 रुपए + GST देने होंगे। हालांकि Non- Financial ,और Non- SBI ब्रांच पर कोई चार्जेस नहीं लगेगा।
और पैसा दूसरे के पास भेजना बिलकुल फ्री होगा ।