Bihar Police requirment | बिहार पुलिस मे भर्तिया।
Bihar Police bumper bharti no Exam By Tech Updates
PATNA : बिहार मे 21 बहादुर प्रतिभावन खिलाड़ियो की खेल-खेलमे नौकरी दी जाएगी।
आप सभी को बता दे, स्पोर्ट्स कोटा जो खेल कूद के फील्ड से आते है। उन सब के लिए किया गया है , नोटिफ़िकेशन जारी। जिनको मिलेगा डाइरैक्ट दरोगा का पद मिलता वाला है।
आप सभी को बात दे , की इसमे बिहार पुलिस खेल – कूद नीति 2013 के तहत Police Sub Inspector का सीधा चयन खेल – कूद के आधार पर किया जाएगा। इसमे कुल 21 सीट है।
जो अभ्यर्थी इसके लिए योग्य है वो 10 जुलाई 2021, से 9 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते है। इसके लिए निर्धारित फोरम को पुलिस महानिरीक्षक, बिहार विशेष ससत्र पुलिस कार्यालया , एवं सरदार पटेल भवन के नाम से आवेदन भेजना होगा।
ये भी पढ़ें : बिहार राशन कार्ड के लिस्ट मे अपना नाम कैसे देखे। आपका राशन बना है, कि नहीं।
विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी बिहार पुलिस के Official वैबसाइट पर जानकारी ले सकते है। और आपको बता दे , इसके लिए कोई भी Written Exam नहीं लिया जाएगा।
यह चयन DGP की अध्यक्षता के गठित विशेष खेल समिति के द्वारा प्रतिभाशाली खिलाड़ी की नियुक्ति की जाएगी ।
इसके लिए अभयर्थी को 1 जुलाई 2021 से पहले किसी मान्यत प्रपट University के स्नातक यानि ग्राजुएट होना जरूरी है।
इस प्रमाद पत्र (Certificate) के जांच के बाद खिलड़ियों की Selection Trial लिया जाएगा। इसमे अभयर्थी को खेल कूद , शारीरिक -स्वस्थ,मे उसके भावी पहलुओ का निर्धारण किया जाएगा ।
अंक निर्धारण की प्रक्रिया :
पूर्व खेल – कूद उपलब्धि का निर्धारण – 70 अंक
चयन परीक्षण के दौरान निर्धारण – 30 अंक
इसमे कुल 100 अंक के विरुद्ध न्यूनतम 60 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को नियुक्ति के पत्र नहीं माना जाएगा। यानि 60 अंक प्राप्त कर लेना ही नियुक्ति की गारंटी नहीं होगी ।
आवेदन के लिए देना होगा इतना शुल्क :
Police Sub Inspector पद पर चयन के लिए EBC ,BC एवं EWS एवं General वर्ग के पुरुष एवं महिला अवहयार्थी को 700 रुपए तथा SC-ST के पुरुष- महिला अभ्यर्थी 400 रुपये Draft के माध्यम से देने होंगे।
Click Here | |
Click Here | |
Telegram | Click Here |
Govt. Job | Click Here |