Corona news in Bihar | बिहार मे कोरोना कम हुआ।

Corona news in Bihar | बिहार मे कोरोना कम हुआ।

बिहार मे कोरोना कम हुआ :

Corona news in Bihar

पटना:  11259 नए कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है, बिहार मे आज लॉकडाउन का 5 दिन पूरे हो गए है , आज पटना मे कोरोना संक्रमण 2000 से नीचे आया है,जो 1646 मामले है , पटना समेत ये 7 जिले जो ज्यादा प्रभावित है, कोरोना संक्रमण बिहार मे पीक पर रहा है ,संक्रमण के आकड़ा मे कमी देखी गयी है ,जो बिहार के लोगों और सरकार के लिए एक अच्छी राहत है।


कोरोना से राहत :

 इतना भी कमी नहीं आया है की हम पहले जैसा सामान्य हो सके ।जो संक्रामण का आकड़ा था उसमे थोड़ी सी बदलाव देखने को मिला है, अभी परेशानी दूर नहीं हुयी है, बस जो बढ़ते संक्रामण थे, वो रुक गया है , और इससे अस्पतालो मे बेड और ऑक्सिजन भी मिलने की संभावना बढ़ गयी है।

 Corona news in Bihar

लॉकडाउन से मिल सकता है, छुटकारा।

अगर ऐसे ही Recovery Rate सही रहा तो 15-20 दिनो मे हालत बहुत अच्छा हो सकता है। इस महामारी मे जो सुविधाए सरकार के तरफ से दु जा रही है वो कम पड़ रही है ,सरकार के द्वारा लॉकडाउन की अवधि 15 मई तक था, इसमे जो भी बदलाव हुआ है उसकी जांच स्वस्थ्य विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा किया जाएगा ।और हो सकता है, लॉकडाउन को कुछ अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है। 

आपलोगो से निवेदन है कि, सरकार के लगाए नए नियमो का पाला करे ।और कोरोना के छुटकारा के लिए सहयोग करे ।

Join Quick News

Latest Jobs 202 | Join Whatsapp Group | Latest News 2021
Join Whatsapp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here
Latest JobsClick Here

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *