Get Loan from PAYTM | PAYTM के द्वारा लोन कैसे ले ?
Get Loan from PAYTM | AYTM के द्वारा लोन कैसे ले ?
Paytm Postpaid : ग्राहको को मिलेगा 60,000 रूपये तक का लोन
Paytm: देश की अर्थवयसथा मे खपत बढ़ाने के लिए पेटीएम ने बिना ब्याज के 30 दिनो तक के लिए लोन देने की नई सुविधा की शुरूआत की है।
ये भी पढ़ें : बिहार राशन कार्ड के लिस्ट मे अपना नाम कैसे देखे। आपका राशन बना है, कि नहीं।
Paytm Postpaid: की सेवा का विस्तार करते हुये पेटीएम ने पोस्टपेड मिनी लॉंच किया है, इसके तहत पेटीएम (Paytm) अपने ग्राहको को कुछ ही मिंनटो मे 60,000 रूपये तक का लोन दे रहा है।
इस सेवा के जरिये , कंपनी छोटे लोन प्रदान करेगी, और ये प्रोग्राम अदित्या विरला फ़ाइनेंस के साथ इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। फ़ाइनेंस कंपनी का कहना है, ऐसे कोरोना कल एवं आपदा को देखते हुये,
PAYTM के द्वारा लोन कैसे ले ? :
ऐसे स्माल लोन ग्राहको को प्रदान की जाएगी । जिससे ऐसे स्थिति मे पीड़ित लोगो को कम्युनिकेशन एवं आर्थिक स्थिति की मदद मिल सके। और हालत सामान्य होने तक हम सबको इसका लाभ जरूर लेना चाहिए।
Get Loan from PAYTM :
इस सेवा के तहत कंपनी 250 रुपये से 1,000 रुपया तक का लोन प्रदान करेगी। जिसके साथ 60,000 रुपया का तुरंत क्रेडिट मिलेगा. इस लोन के जरिये ग्राहको को अपना मासिक मोबाइल बिल ,
डीटीएच रीचार्ज, गॅस बूकिंग, लाइट बिल, वॉटर बिल , का भुगतान कर पाएंगे. इसके साथ ग्राहक (Paytm Mall) से शॉपिंग भी कर पाएंगे.
Join Us :
Click Here | |
Click Here | |
Telegram | Click Here |
Govt. Job | Click Here |