How to see your name in the list of Bihar |बिहार राशन कार्ड मे नाम कैसे देखे?

How to see your name in the list of Bihar Ration Card. Your ration is made or not. | How to check Bihar ration card list.

बिहार मे राशन कार्ड को लेकर बहुत सारे लोग परेशान है, जो पिछड़े वर्ग से होते हुये भी वो राशन कार्ड से वंचित है। इस परेशानी को देखते हुये , 

बिहार सरकार ने  राशन कार्ड का आवेदन फिर से चालू कर दिया है।तो आप सभी को ये पता हो चाहिये।कि  फिर से शुरू हो गया है राशन कार्ड का बनना।

अगर आप आवेदन किए है तो अपने मोबाइल या लैपटाप पर आसानी से देख सकते है। कि आपका राशन कार्ड बना है कि नहीं , तो आपको नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके,

 ANN JAN VITRAN के Official वैबसाइट पर जा सकते है। और फिर आपको दिये गए स्टेप्स को Follow करना है।

Step 1:

District को चुने ।

Step 2: 

Rural या Urban को चुने।अगर आप गाँव मे रहते है, तो Rural चुनेंगे।अगर आप शहर मे रहते है, तो Urban चुनेंगे ।

Step 3:

Block का नाम चुनेंगे।

Step 4:

अपने गाँव या शहर का नाम चुनेंगे।

Step 4:

अपने गाँव या शहर का नाम चुनने के बाद आपको आपके गाँव या शहर के राशन कार्डधारी का नाम दिखेगा। 

इसमे आप अपना या अपने आभिभावक का नाम Search कर सकते है। अगर इस लिस्ट मे नाम है। तो राशन कार्ड बन चुका है। अगर नहीं है, तो राशन कार्ड नहीं बना है। अगर नहीं बना है तो आप को RTPS काउंटर पर जाकर आवेदन देना होगा। जो varification के बाद इस लिस्ट मे दिखने लगेगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स: 

राशन कार्ड   Click Here
WhatsApp   Click Here
Facebook  Click Here
Govt. Job  Click Here

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *