Heavy rain and storm alert in 22 districts of Bihar | बिहार मे भरी बारिश अलर्ट ।
Heavy rain and storm alert in 22 districts of Bihar. Appeal to stay at home
PATNA: बिहार मे बारिश और वज्रपात बहुत ही भारी मात्रा मे हो रही है। और इस स्थिति को देखते हुये, बिहार सरकार ने अलर्ट जारी किया है। इसी समय मे बीति रात से बिहार मे कई जगह मूसलाधार भारी हो रहा है।
जिससे शहरो एवं गावों मे जल- जमाव देखने को मिल रहा है। यहाँ तक की गाव मे भारी बाढ़ भी देखने को मिल रहा है ।जिससे आम नागरिक को बहुत क्षती हो रही है।
बिहार सरकार के द्वारा किया गया 22 जिलो मे अलर्ट किया गया है। जहां पर 100mm से 110 mm तक बारिश हो सकती है। कुछ जगहो पर तो 200 mm की भी बारिश हुयी है।
पटना मौसम विभाग ने यह बताया है , कि एक तरफ रेखा बिहार से हैकर गुजर रही है। साथ ही सूबे के उतर भाग मे पुरवा हवा नमी लेकर आ रही है।
ये भी पढ़ें : बिहार राशन कार्ड के लिस्ट मे अपना नाम कैसे देखे। आपका राशन बना है, कि नहीं।
इस वजह बिहार से जहां एक भाग मे बारिश हो सकती है, तो वही दक्षिण भज मे गर्मी और उभस दो दिन से देख रही है , ये स्थिति दो दिनो तक बनी रहेगी ।
इन सारे जिलो मे हो सकती है 100 mm से 150mm तक बारिश , साथ ही 48 घंटो के दौरान वज्रपात की भी चेतावनी दी गयी है। अन्य सभी जिलो के लिए हल्की माध्यम बारिश एवं गरज भी होने की अलर्ट जारी किया गया है।
गौर करने की बात ये है, कि पिछले 24 घंटो मे राज्य के उतरी भाग हिमालय से जुड़ी जगहो पर भी बारिश हुयी है ।
Click Here | |
Click Here | |
Telegram | Click Here |
Govt. Job | Click Here |