Inter Admision started | इंटर मे नामांकन शुरू ।
Inter Admission : इंटर मे नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 3 अगस्त तक बढ़ गयी है।यहाँ से करे अप्लाई।
BSEB पटना : BSEB( Bihar School Examination Board) ने इंटर मे नामांकन (Bihar inter admission 2021)के लिए सत्र 2021-23 ऑनलाइन अप्लाई करने की तिथि बढ़कर 3 अगस्त तक बढ़ा दी गयी है।
अगर आप 10वीं पास कर चुके है । और Inter मे admission लेना चाहते है , तो आपको भरना होगा ऑनलाइन फॉर्म , अगर अभी तक ऑनलाइन अप्लाई नहीं किया है, तो आपको काही जाने की जरूरत नहीं है।
आप घर बैठे अपने फोन या Computer से अप्लाई कर सकते है। जिसकी पूरी प्रक्रिया इसमे बताया गया है। आप इस स्टेप्स को पढ़ कर कर सकते है Online अप्लाई ।
सबसे पहले आपको नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके OFFS के Official website पर जाएंगे।और नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे ।
बिहार बोर्ड के द्वारा लिया गया फैसला।
बिहार बोर्ड ने यह कहा है कि, इंटर सत्र 2021- 23 मे एड्मिशन लेने वाले छात्र 3 August तक कर सकते है, ऑनलाइन आवेदन।
यह सब COVID -19 महामारी को देखते हुये छत्रों के हित को ध्यान मे रखते हुये। बिहार बोर्ड के द्वारा यह फैसला लिया गया है।
18 जुलाई तक ही था अंतिम तिथि:
इसके पहले इंटर सत्र 2021-23 मे जब ऑनलाइन अप्लाई शुरू हुआ था, तभी बिहार बोर्ड के द्वारा अंतिम तिथि 18 जुलाई तक तय किया गाय था,
यहाँ से और ऐसे करे अप्लाई:
बिहार बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह बताया है की 10 वी पास करने वाले बिहार बोर्ड के छात्र अभी से Online Apply कर से कर सकते है, जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार है।
Steps :
1. OFFS के Official website पर जाएंगे।
2. वैबसाइट Application Form के बॉक्स पर क्लिक करे।
3. अब अपना Basic details भरेंगे। और Marks, Photo & Signature को स्कैन करके अपलोड करेंगे।
4. इसके बाद अपना पूरा पता एवं आरक्षण( Reservation) की पूरी जानकारी भरेंगे।
5. अब आप कम से कम 10 या 20 कॉलेज या स्कूल का विकल्प (Option ) भरे .
ये भी पढ़ें : बिहार राशन कार्ड के लिस्ट मे अपना नाम कैसे देखे। आपका राशन बना है, कि नहीं।
6. Application भरने के बाद पूरे विवरण को चेक करे।अगर कोई त्रुटि हो तो उसे सुधार करेंगे ।
7. इसके बाद Confirm बटन पर क्लिक करेंगे ।
8. क्लिक करने के बाद आपको Mobile Number को Verify करना होगा, जो एक OTP आएगा उसे OTP वाले Section मे भरेंगे।
9. OTP भरने के बाद Application Form को Submit करेंगे।
10. वही इस्स एप्लिकेशन का Fee जमा करना होगा, जिसे आप Debit Card, Credit Card & UPI के द्वारा पेमेंट करेंगे।
Transaction ID मिल जाएगा। यह ID Admission के समय आवश्यक है।
अप्लाई करने के बाद क्या करे:
पेमेंट के बाद पेमेंट Receipt एवं Application को प्रिंट करके रख लेंगे, एवं इसका PDF भी आप संभाल कर रक्ख सकते है ।
इस प्रकार से आप कर सकते है, घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई ।