Inter session- 2021- 23 application starts | बिहार इंटर 2021-23 आवेदन शुरू।
Inter session- 2021- 23 application starts. Read full details here. And apply from here
बिहार मे इंटर मे ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले पढ़ें पूरी जानकारी। और इंटर सत्र 2021-23 के इंटर मे Admission के लिए छात्र-छात्रा OFFS के वैबसाइट पर Online Apply कर सकते है।
आपको बता दे की Online अप्लाई का Last Date 28 June 2021 तक है।
बिहार बोर्ड OFFS के द्वारा आयोजित करेगा आवेदन की प्रक्रिया ।
BSEB यानि बिहार बोर्ड 2021-23 Admission के लिए कॉमन Prospectus जारी कर दिया है।जो छात्र अपने पाठ्यक्रम को विस्तृत करने के लिए इसे नीचे दिये गए लिंक के द्वारा Download कर सकते है।और Admission को लेकर अपनी जानकारी को बढ़ा सकते है।
आवेदन का शुल्क 350/- निर्धारित किया गया है।
छात्रो को करना होगा ये काम ।
इंटर सत्र 2021-23 नामांकन के लिए ऑनलाइन Roll No एवं Date of Birth भरनी होगी ।
साथ ही पासपोर्ट साइज़ फोटो एवं Signature भी अपलोड करना होगा।
अप्लाई करते समय आपका सक्रिय मोबाइल नंबर एवं E-mail Id भी भरना होगा।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे । (How to Apply Online)
- नीचे दिये गए लिंक Apply Online पर क्लिक करे ।
- होम पेज पर Common Application Form (CAF) लिंक पर क्लिक करे ।
- दिये गए Form मे अपना Basic Details को भरे। जैसे नाम , जन्म तिथि , आदि ।
- अपने पासपोर्ट साइज़ फोटो को स्कैन करके अपलोड करे।
- OFFS पर अपने मोबाइल नंबर एवं E-mail को सत्यापित करे ।
- दिये गए पेमेंट amount को UPI , Debit Card , के द्वारा pay करे।
- ड्रॉप -डाउन मेनू से कॉलेज एवं जिला को Select करे ।
- सभी विवरण को सत्यापित कर , अंतिम आवेदन पत्र को सबमिट करेंगे ।
- पुष्टीकरण पृष्ट को Print out करके रख लेंगे ।
जो भविष्य मे कॉलेज चयन के बाद , नामांकन के समय लगेगा ।
महत्वपूर्ण लिंक्स :
Apply Online | यहाँ क्लिक करे । |
Official Notification | यहाँ क्लिक करे । |
Download Prospectus | यहाँ क्लिक करे । |
Join Us WhatsApp | यहाँ क्लिक करे । |