Money Heist S05 Review : मनी हाइस्ट कब रिलीज होने वाला है ?
Money Heist S05 Review | मनी हाइस्ट कब रिलीज होने वाला है ? | क्या है मनी हाइस्ट
क्या है मनी हाइस्ट (Money Heist)
Money Heist S05 Review
मनी हेस्ट एक स्पेनिश (Spanish) वेबसीरीज है, जिसे OTT प्लेटफॉर्म Netflix के द्वारा देखा जा सकता है, इस सिरीज़ का अभी तक 4 सीजन आ चुका है, और 5वां सीजन भी कल यानि 3 सितंबर 2021 को रिलीज हो रहा है,
यह सीरीज सस्पेन्स एवं थ्रिलर से भरपूर है, जिसको देखकर आप अपने दिमाग को पूरी तरह से सक्रिय करन पड़ेगा, यह प्रकार से चोरी पर बेस्ड सीरीज है , तो आइए जानते है इसमे क्या है स्टोरी और क्या-क्या होता है,
क्या है स्टोरी(Story):
Money Heist S05 Review
इस वेबसिरीज़ मे ‘रॉयल मिंट ऑफ स्पेन‘ और ‘बैंक और स्पेन‘ में चोरी की गई थी। जिसको पूरी तरह से प्लान किया गया था और इस प्लान का mastermind वेबसिरीज़ मे Professor का किरदार है,
ये किरदार “Alvaro Morte” अभिनेता के द्वारा निभाया गया है। इस वेबसिरीज़ मे रॉयल मिंट ऑफ स्पेन मे Cash यानि पैसो की छपाई की जाती है, और प्लान के अनुसार बाहर निकाला जाता है, यही बैंक और स्पेन मे सोने(Gold) की चोरी की जाती है। जिसे पिघलाया जा रहा है, और उसे भी बाहर निकालने का पूरा मास्टर प्लान बनाया गया है।
कब होगा रिलीज(Release Date):
Money Heist S05 Review
प्रोफेसर का दिमाग, बर्लिन की याद, टोक्यो की जिद, ये सब अभी चर्चे मे है,जो इस वेबसिरीज़ मे जान डालती है, आपको बता दे, सीजन 4 मे नायरोबी को बैंक और स्पेन मे Governor के हेड स्क्रेटरी के द्वारा मार दी जाती है, इस सीरीज का टेलर 2 अगस्त 2021 को रिलीज हो चुका है, और 03 सितंबर 2021 से सीरीज रिलीज होगी, जो OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर stream होगा।
कर्मचारियों को ईमेल Netflix and Chill के नाम से:
‘वर्व लॉजिक’ कंपनी ने अपने स्टाफ को एक ईमेल भेजकर officially किया घोषित, 3 सितंबर को एक दिन की छुट्टी को ईमेल मे ‘नेटफ्लिक्स एंड चिल्ल’ (Netflix and Chill) का नाम दिया गया है। सोशल मीडिया पर इस ईमेल का स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है। ईमेल वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर, इस कंपनी मेअप्लाई करने का तरीका पूछा जा रहा है, ईमेल का Screenshot नीचे दिया गया है।
Verve Logic IT Company ने छुट्टी किया घोषित:
Money Heist S05 Review
इसी सीरीज के रेलीज़ होने के खुशी मे एक अनोखा कदम उठाते हुए दिखी , जयपुर की एक आईटी कंपनी (Jaipur IT Company), इस कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी जी घोषणा की है, एवं 3 सितंबर को इस कंपनी ने ऑफिस बंद करने का फैसला किया है,
और अपने सभी Employees इस सीरीज को एंजॉय करने का मौका दिया है , और खास बात यह है कि इंटरनेट पर अब इस कंपनी को लेकर पब्लिक मे दिलचस्पी बढ़ गई है।
क्या हुआ था ‘मनी हाइस्ट 4’ के अंत में:
मनी हाइस्ट स्पैनिश में ‘La Casa de Papel’ नाम के नाम से जाना जाता है, यह सीरीज का फाइनल सीजन है, वेबसिरीज़ के चौथे सीजन में दो हाइस्ट दिखाए गए थे। इसमें ‘रॉयल मिंट ऑफ स्पेन’ और ‘बैंक और स्पेन’ में हाइस्ट की गई थी।
चौथे सीजन के आखिर में जहां सीरीज कैरेक्टर नैरोबी की मौत ने फैन्स को दुखी कर दिया था, वहीं हाइस्ट के मास्टरमाइंड प्रोफेसर के ठिकाने का भी खुलासा हो गया था। प्रोफेसर का पीछा कर रही एलिसिया, अब प्रोफेसर को गिरफ्तार करने की तैयारी में है।
जिस बैंक मे चोरी का प्लान बना है, वहां बाहर मिलिट्री तैनात है। यही नहीं, एलिसिया ने प्रोफेसर के ठिकाने पर पहुच गयी है, और 5वें सीजन का जो ट्रेलर के अनुसार, उसमें प्रोफेसर के गैंग के साथी वॉर की तैयारी में हैं। अभी देखते है क्या होता है….
FAQ:
1 क्या है मनी हाइस्ट (Money Heist)?
Ans: मनी हेस्ट एक स्पेनिश (Spanish) वेबसीरीज है, जिसे OTT प्लेटफॉर्म Netflix के द्वारा देखा जा सकता है.
2. मनी हाइस्ट (Money Heist)? कब होगा रिलीज
Ans: 03 सितंबर 2021 से सीरीज रिलीज होगी।
3. इस सीरीज Release तिथि को किस Company ने किया छुट्टी घोषित ?
Ans : verve Logic IT Company
4. क्या हुआ था ‘मनी हाइस्ट 4’ के अंत में?
Ans: प्रोफेसर का पीछा कर रही एलिसिया, अब प्रोफेसर को गिरफ्तार करने की तैयारी में है।
Latest Jobs 202 | Join Whatsapp Group | Latest News 2021
Join Whatsapp Group | Click Here |
Check status | Click Here |
Download Form | Click Here |