How to Restore Missing Data of your phone | फोन का खोया डाटा वापस कैसे लाये?

Data Recovery :

Accourding to Tech Updates Data Recovery is very easy

अगर हमारा फोन खराब या खो जाता है, उसका डाटा हमारे लिए चिंता का विषय बना रहता है, कि हमारा जो फोटो, वीडियो एवं Important Documents जिसको फिर से जमा करना बहुत  ही मुश्किल हो जाता है ,

वही हमारा  Contact जो बहुत ही महत्वपूर्ण होते है, जिन्हे दोबारा पाना काफी मुसकिल होता है. लेकिन इस समस्या के लिए परेसान  होने की ज़रूरत नहीं है ।

आपको बता दे, कुछ आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करके, अपना Contact, Video और Important Document रिस्टोर  (Restore) कर सकते है । जो निम्न प्रकार है: 

1. Sign in to Google Account 

आपको बता दे, आपके Contact, Video और Important Document को  Recover करने के लिए  सबसे पहले आपके पास आपका previous Gmail अकाउंट का होना बहुत ही ज़रूरी है । आपको आपके Previous Google  अकाउंट से अपने Smart Phone  मे  लॉगिन (Login ) करना है

2. Sync Contact & Google Photos 

आपको Play Store से Google Contact App और Google Photos App को  Install कर लीजिए। अगर आप ऑलरेडी ( already) इन्स्टाल किया, तो उसे सिंक(sync) कर के रखे, और जो भी आप फोटोस या कांटैक्ट (Contact) Save करेंगे ओ रियल ( Real) टाइम मे अपडेट होते रहेंगे । 

  • Smart Phone के सेटिंग मे जाए और बैकप ( Backup Contact or Photos ) को ऑन करे .
  • Setting मे जाके Account & Sync ओप्सन को सेलेक्ट करे और अपने Google Account को Activate करे। 
  • इसके बाद आपके सारे Contact or Photos औटोमेटिकली Gmail पर बैकप हो जाएंगे।

Backup के बाद आपका डाटा safe हो जाएगा, जिसको आप किसी भी फोन पर अपना Google Account लॉग इन करके पूरे डाटा को Sync कर सकते है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *