P V Sindhu Biography in Hindi | पी वी सिंधु का जीवन परिचय

P V Sindhu Biography | , कहानी, जीवनी, बायोग्राफी, जन्म, शिक्षा, ताज़ा खबर, टोक्यो ओलिंपिक, जाति (P V Sindhu Biography in Hindi (1Tokyo Olympic, Medal, Coach, Update, Family, Caste, Ranking News, Age, Husband, Latest) pv sindhu biography in hindi.

पी वी सिंधु का जीवन

ओलिंपिक से भारत मे हाल ही मे नीरज चोपड़ा ने लाये गोल्ड मेडल, जिससे भारत को गर्व है, इस प्रकार के हमारे देश मे लड़कियां भी मेडल ला रही है। जैसे : पी वी सिंधु आदि।

इन सब मेडलिस्ट मे एक लोकप्रिय नाम पी वी सिंधु है, जो एक प्रोफेशनल बैडमिंटन प्लेयर : पी. वी. सिंधु पहली ऐसी महिला है, जिन्होंने अन्तराष्ट्रीय ओलंपिक मे सिल्वर मैडल जीता हैं, इस प्रकार से भारत के पाँचवी महिला ओलंपिक मेडलिस्ट है।

तो चलिये इनके जीवन के बारे मे विस्तार से जानते है।

नामपुसर्ला वेंकट सिंधु
जन्म5 जुलाई, 1995 [21 वर्ष]
जन्म स्थानहैदराबाद, तेलंगाना, भारत
पिता का नामपी. वी. रमण [पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी]
माता का नामपी. विजया [पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी]
भाई – बहनएक बहन – पी. वी. दिव्या
कॉलेजSt. Ann’s College For Women, मेहंदीपट्टनम [MBA Pursuing]
निवासहैदराबाद, भारत
राष्ट्रीयता [Nationality]भारतीय
पेशा [Profession]अंतर्राष्ट्रीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी
 वर्तमान स्थान [Current Ranking] 10 [7 अप्रैल, 2016]

पी वी सिंधु की बचपन एवं परिवार | P.V Sindhu childhood & फॅमिली :

पी वी सिंधु का पूरा नाम पुसर्ला वेंकट सिंधु है, जिनका जन्म 5 जुलाई 1995 को हुआ।इनके पिता का नाम पी. वी. रमण हैं। जो एक पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं, और इनकी माता श्री भी पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं इससे यह साफ होता है, इनकी परिवार मे स्पोर्ट्स को लेकर चलन- चालन थी,

वर्ष 2000 में उनके पिता पी. वी. रमण को उनके खेल के लिए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था, परंतु पी वी सिंधु अपने माता-पिता के खेल क्षेत्र मे आकर्षित न होते हुये, उन्होने बैडमिंटन खेल को चुना। इसके पीछे यह कारण था, कि वे पुलेला गोपीचंद (Pullela Gopichand) की सफलता से बहुत प्रभावित थी। जो वर्ष 2001 में औल-इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियन थे। तभी सिंधु ने भी मात्र 8 वर्ष की उम्र से ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था।

ये भी पढे: महात्मा गांधी जीवन परिचय | Biography of Mahatma gandhi

पी. वी. सिंधु करियर :

P V Sindhu Biography

पी वी ने अपने छोटे उम्र मे अच्छे मुकाम पर है, जिनका कार्य निम्न प्रकार से है:

कोलोंबो में आयोजित सब –जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंधु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रोंज मेडलिस्रहीं. जो 2009 मे आयोजित किया गया था।

ईरान फज्र इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज में सिंगल्स केटेगरी में उन्होंने सिल्वर मैडल जीता, मेक्सिको में आयोजित जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंधु Quarter फाइनल तक पहुँची एवं उबर कप में वे इंडियन नेशनल टीम की टीम मेम्बर भी थी, ये सारे आयोजन वर्ष 2010 में हुआ था।

पी. वी. सिंधु अन्य Awards :
FICCI ब्रेकथ्रू स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ द ईयर 2014
NDTV इंडियन ऑफ़ द ईयर 2014
मकाऊ ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2015
मलेशिया मास्टर्स 2016
पी. वी. सिंधु लूक :
उचाई (Height)5 फीट 10.5 इंच
वजन (Weight)65 किलो
आंखों का रंग (Eye Colour)काला
Body (शरीर)Fit
Colour (रंग)सावला

FAQ:

Q : पीवी सिन्धु कौन है ?

Ans : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी है.

Q : पीवी सिन्धु की उम्र कितनी है ?

Ans : 26 साल

Q : पीवी सिन्धु का पूरा नाम क्या है ?

Ans : पुसर्ला वेंकट सिंधु

Q : पीवी सिन्धु का जन्म कब हुआ ?

Ans : 5 जुलाई 1995को

Q. पीवी सिंधु का पूरा नाम क्या है

Ans: पूसरला वेकटा सिंधुPusarla Venkata Sindhu

Q : पीवी सिन्धु किस राज्य की है ?

Ans : हैदराबाद, तेलंगाना

Q : पीवी सिन्धु के पति का नाम क्या है ?

Ans : शादी नहीं हुई अभी.

Q : पीवी सिन्धु के राष्ट्रीय कोच कौन है ?

Ans : पुल्लेला गोपीचंद

Q : पीवी सिन्धु किस खेल से संबंधित है ?

Ans : बैडमिंटन

Q : कौन सा भारतीय बैडमिंटन में विश्व ख़िताब जितने वाला पहला खिलाड़ी था ?

Ans : पीवी सिन्धु
Q : रैकेट खेलों में ओलिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?

Ans : सानिया नेहवाल

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *