What is OTT Platform | OTT प्लेटफॉर्म क्या है ?

1.What is OTT Plateform | OTT प्लेटफॉर्म क्या है?

What is OTT Platform

आजकल हर काम इंटरनेट के माध्यम से हो रहा है, जिस काम के लिए हमे घर बाहर से जाना पड़ता था , आजकल वो काम इंटेरेनेट के माध्यम से घर बैठे हो जा रहा है, 

आजकल हर व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग करता है, जिससे उनका कई सारे काम आसान हो जाता है, जो भी Bollywood फिल्मे आती थी, तो उसे देखने क लिए हमे घर से बाहर सिनेमा जाना पड़ता था। 

आज के समय मे इस कोरोना महामारी को देखते हुये , OTT प्लैटफ़ार्म पर आजकल हम देख रहे है। आप सोच रहे होंगे आखिर ये OTT प्लेटफॉर्म है क्या ? तो चलिये इसके बारे मे विस्तार से जानते है।

1. OTT का फूल फॉर्म क्या है, (OTT Full Form).

What is OTT Platform

OTT एक प्रकार का विडियो कंटैंट प्लातेफ़ोर्म है , जहाँ पर इंटरनेट के माध्यम से विडियो एवं अन्य मीडिया संबन्धित कंटैंट को प्रदर्शित किया जाता है,

 इस प्लेटफॉर्म पर व्यूवर अपने अनुसार विडियो कंटैंट देख सकता है , जहा पर वेबसेरीस एवं अभी इस कोरोना महामारी के कारण Bollywood का मूवीस भी  देख सकते है ,

 OTT के ग्राहको को इस कंटैंट को देखने के लिए subscription देना पड़ता है, जों की एक वार्षिक या महीने के अनुसार भुगतान करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें  : बिहार राशन कार्ड के लिस्ट मे अपना नाम कैसे देखे। आपका राशन बना है, कि नहीं। 

3. विडियो ऑन डिमांड Video on Demand (VOD):

यह सेवा OTT का एक अच्छा सेवा है, जिसके द्वारा ग्राहको को उसके डिमांड के अनुसार Audio या Video प्रदान किया जाता है।जो ग्राहक किसी video को एक बार देखना चाहता है,

तो उसे यह सेवा OTT के द्वारा प्रदान किया जाता है।जो ग्राहक उसे किराया( Rent) या ख़रीदारी (Buy) के रूप मे प्रदान किया जाता है। उदाहरण : Apple tunes. 

4.सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड (SVOD) : 

यह सेवा OTT का एक लोकप्रिय सेवा है, जो ग्राहको मे ज्यादा पसंद किए जाने वाला सेवा है, यदि ग्राहक वीडियो स्ट्रीमिंग कंटेंट देखना पसंद करते हैं, तो उन्हे कुछ रुपये का भुगतान करना है,

जो की मासिक या वार्षिक समय के अनुसार तय होता है, जिसे Subscription कहा जाता है। ऐसे बहुत सारे OTT प्लेटफॉर्म है, जो Original Content प्रदान करता है, जैसे : Amazon Prime, Netflix , Zee 5 , आदि।

5. एडवरटाइजिंग वीडियो ऑन डिमांड (AVOD):

ये OTT का एक फ्री ऑफ कोस्ट सेवा है, जो लोग पैसे नहीं लगाना चाहते,और फ्री मे विडियो देखना चाहते है, उनके लिए ये सेवा बनाया गया है, जो विडियो पर आ रहे Ad( Advertisement) को देखते है, और फिर OTT प्लेटफॉर्म के विडियो का आनंद ले पाते है।

Apply Onlineयहाँ क्लिक करे ।
Official Notificationयहाँ क्लिक करे 
Download Prospectusयहाँ क्लिक करे ।
Join Us WhatsAppयहाँ क्लिक करे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *