What is Tense | kinds of Tense | Tense क्या है?

What is Tense | Kinds of Tense | PresentTense |Past tense |Future tense

इंग्लिश ग्रैमर का आधार है, और अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते है, तो नीचे सबकुछ साधारण भाषा एवं सुलभ तरीके से बताया गया है, हमलोग इंग्लिश सीखना, आज से शुरू करेंगे।

What is Tense | काल क्या है?

कार्य के अनुसार, समय मे हो रहे परिवर्तन को, काल कहते है।

जैसे : मोहन जा रहा है।

The change in work, according to time that is called Tense.

Example: Mohan is going.

kinds of Tense | काल कितने प्रकार के होते है?

Tense 3 प्रकार के होते है।

1. 1.वर्तमान कल (Present Tense)

2. भूत काल (Past Tense)

3. भविष्य काल (Future Tense)

यह एक ऐसा प्रश्न है , जो अधिकतर बच्चो से पूछा जाता है, यह प्रश्न आपके परीक्षा मे भी आने की संभावना है। आइये इसके बारे मे विस्तार से जानते है।

What is Tense | काल क्या है? एवं इनके प्रकार।|What is Tense Formula | Present Tense| past tense |future tense

1.वर्तमान कल (Present):

जिस वाक्य मे ता, ती, ते या रहा, रही, रहे यानि जिस वाक्य (Sentense) वर्तमान समय मे हो रहे कार्य का बोध हो, उसे Present Tense कहते है।

The change in sentences according to a verb that indicates present time, this is called present tense

जैसे : राजू पढ़ता है,- Raju is Reading, अरविन्द आ है,- Arvind is coming आदि।


2. भूत काल (Past) :

जिस वाक्य मे था, थी,थे या रहा था , रही थी, रहे थे यानि जिस वाक्य (Sentense) भूत समय मे हो रहे कार्य का बोध हो, उसे past Tense कहते है।

The change in sentences according to a verb that indicates past time, is called present Tense.

जैसे: वह खा रहा था- He was Eating।


3. भविष्य काल (Future) :

जिस वाक्य मे गा, गे ,गी यानि जिस वाक्य (Sentense) भविष्य समय मे हो रहे कार्य का बोध हो, उसे Future Tense कहते है।

The change in sentences according to a verb that indicates future time, is called Future Tense.

जैसे : राजू जाएगा- Raju will go.


ये भी पढे : रेल्वे ने 3366 पदो पर बम्पर भर्ती निकली है जाने कैसे करना है आवेदन।

What is server? | सर्वर क्या है? यह कितने प्रकार के होते है?

What is Operating system | ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

आप सभी को बता दे, Tense 3 प्रकार, एवं इन 3 प्रकार के, 4-4 प्रकार के होते है, जिसके बारे मे हम आगे जानेगे।और इसके बारे मे आपको कोई डाउट नहीं रह जाए इसके लिए, इनके प्रकार के बारे मे नीचे के टेबल मे विस्तृत रूप से दिया गया है।

Tense के प्रकार (Types of Tense):

जैसे की आप पहले ही पढ़ चुके है, Tense 3 प्रकार के होते है, ये 3 प्रकार के भी 4-4 प्रकार है, जिसको इस टेबल मे बिश्तृत किया गया है:

1.वर्तमान कल (Present Tense) 2.भूत काल (Past Tense) 3. भविष्य काल (Future Tense)
I. Simple Present Tense I. Simple Present Tense I. Simple Present Tense
II. Present Continuous Tense II. Present Continuous Tense II. Present Continuous Tense
III. Present perfect Tense III. Present perfect Tense III. Present perfect Tense
IV. Present perfect Continuous Tense IV. Present perfect Continuous Tense IV. Present perfect Continuous Tense
kinds of Tense

Tense फॉर्मूला क्या है? (What is Tense Formula):

Tense के ये सारे प्रकार के बारे मे हमे जानना, इंग्लिश ग्रैमर मे बहुत ही महत्वपूर्ण है, खास करके इनके फॉर्मूला को पढ़ना, और वाक्य के अनुसार उस फॉर्मूला को फिट करके, उस वाक्य को इंग्लिश मे ट्रांस्लेट बना सकते है।इन सारे ट्रांश्लेषण के माध्यम से, आप अपने एंग्लिश को बढ़ावा दे सकते है।

इसके फॉर्मूला को कैसे प्रयोग करना है। और उसके मदद से वाक्य को कैसे ट्रांसलते करेंगे, उसके बारे मे हम आगे जानेंगे, और आप आगे का फॉर्मूला के बारे मे नीचे दिये गए, लिंक के द्वारा, जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Latest Jobs 202 | Join Whatsapp Group | Latest News 2021
Join Whatsapp GroupClick Here
Buy Now on AmazonClick Here
Latest JobsClick Here

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *