How to do correction in ration card | राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े? या सुधार कैसे करे?
How to do correction in ration card |
क्या आपके राशन कार्ड मे कुछ गड़बड़ी या नाम, उम्र आदि आधार कार्ड के अनूसार नहीं है, तो नीचे दिये गए स्टेप्स के द्वारा सुधार करवा सकते है।
इसके पहले आइये ये जानते है, राशन क्या है, और इसका आवश्यकता क्यो होती है।
राशन क्या है? (What is Ration Card):
राशन कार्ड एक ऐसा जरूरी दस्तावेज़ है, जिसे आपके पहचान पत्र या पहचान कार्ड के रूप मे भी उपयोग किया जाता है, यह राज्य सरकार कार्यालय द्वारा बनवाया जाता है, इस कार्ड का प्रयोग राशन जैसे: चावल, गेहु एवं चीनी आदि, घरेलू उपयोगी सामान को कम कीमत मे सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।यह कार्ड के कुछ विशेष प्रकार भी है, जैसे : जिनमें गरीबी रेखा के ऊपर(APL), गरीबी रेखा के नीचे(BPL) कार्ड होता है।और अन्तोदय परिवारों के लिए राशन कार्ड होते हैं.
APL कार्ड क्या है? (What is APL Card):
आपको बाते दे, APL का फुल फॉर्म Above Poverty Line होता है, यह उन लोगो को दिया जाता है, जो Poor Line से ऊपर आते हैं या जिनकी कोई अधिकतम आय निर्धारित नही है। यह Card नारंगी रंग का होता है।
राशन कार्ड 3 प्रकार के होते है।
सबसे पहले तो अन्तोदय Ration Card आता है, जो State Government द्वारा Poor , Unemployed , वृद्ध या कम आय वाले family’s को मिलता है, यह Card पीला रंग का होता है.
BPL कार्ड क्या है? (What is BPL Card):
BPL का फुल फॉर्म Below Poverty Line होता है, यह कार्ड उनलोगों को मिलता है , जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं या फिर उनकी आय 10,000 से कम होती है,
इसके तहत विशेष subsidy ले कर वह बहुत ही कम मूल्य पर सामान खरीद सकते हैं. यह Card नीला, लाल, गुलाबी रंग का होता है।
राशन क्या है? (What is Ration Card) | BPL कार्ड क्या है? (What is BPL Card) | |
राशन कार्ड क्यो जरूरी है?
भारतीय नागरिकों के लिए यह बहुत ही जरूरी डॉकयुमेंट है, राशन कार्ड की मदद से उस राज्य के नागरिक अपने कार्ड के अनुसार, सामान की ख़रीदारी कर पैसे की बचत कर सकते है, इसके साथ ही आजकल राशन कार्ड आम आदमी की पहचान के लिए भी अनिवार्य साधन बन गया है, राशन कार्ड का उपयोग, आप अन्य दस्तावेजों जैसे: निवास स्थान का प्रमाणपत्र, अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने आदि, के आवेदन करते समय पहचान के प्रमाण के रूप में राशन कार्ड की फोटोकॉपी लगा सकते है।
राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Required Docs. for apply ration card) :
राशन कार्ड के आवेदन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स निम्न प्रकार से है:
- वोटर आईडी
- मूल निवास एड्रैस प्रूफ
- पारवारिक पासपोर्ट साइज फोटो
- Aadhar Card का Xerox कॉपी
- Pan Card की Xerox कॉपी
- पानी,टेलीफोन या बिजली बिल में से कोई एक
- एफिडेविट
अगर आप नया राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है, तो इन सारे डॉकयुमेंट का होना जरूरी है, और आपको आपके फॉर्म ‘क’ भरकर आवेदन करना होता है।
अगर आपके पास पहले से राशन कार्ड है, और आप उसमे किसी भी प्रकार का सुधार करना चाहते है, तो आप नीचे दिये गए स्टेप्स के द्वारा करवा सकते है।
राशन कार्ड मे सुधार कैसे करवाए (How to do correction in ration card):
आपके पास पहले से राशन कार्ड है, और आप उसमे कुछ सुधार यानि correction करवाना चाहते है, तो आप नीचे की स्टेप्स को ध्यान से पढे।
1. सबसे पहले फॉर्म (ख) राशन कार्ड सुधार के लिए आवेदन फॉर्म है, इसे आप अपने निकटतम राशन कार्ड कार्यालय से प्राप्त करे या आप इसे खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
उपभोक्ता विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे.
RATION CARD CORRECTION FORM DOWNLOAD CLICK HERE
2. इसके बाद आवेदन पत्र में सभी जानकारी सही से भरें जो की आवश्यक हैं।
3. आवेदन फॉर्म के साथ सभी प्रासंगिक दस्तावेज संलग्न करें।
4. अब आवेदन फॉर्म को ब्लाक कार्यालय में RTPS काउंटर पर कार्य करते व्यक्ति / ऑपरेटर के मदद के द्वारा आपका आवेदन स्वीकृत कर लिया जाएगा, और आप वह से स्वीकृति पर्ची प्राप्त करें।
5.स्वीकृति पर्ची की मदद से आप अपने राशन कार्ड की स्थिति को ट्रैक कर सकेंगे. इसलिए इसे सुरक्षित रखें। भारत में सुधार किए जाने वाले राशन कार्ड के लिए आमतौर पर लगभग 15 दिन लगते हैं। इस आवेदन का status टेबल मे दिये गए लिंक के द्वारा ट्रेक कर सकते है।
बिहार राशन कार्ड मे नाम यहाँ से देखे – यहाँ क्लिक करे।
राशन कार्ड मे सुधार करवाने की क्या प्रक्रिया होती है? ( Procedure of issuing ration card):
विभाग द्वारा राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया (Procedure of issuing ration card by Department)अधिकारियों द्वारा ,आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक, आपके इलाके में आवेदन की जाँच करेंगे, आवेदन फॉर्म में दिए गए विविरण के आपके गाँव के द्वारा वैरिफाइ किया जाएगा,
वैरिफाइ होने के बाद. आप अपने राशन कार्ड को उसी कार्यालय से या आपके गाव के वार्ड सदस्य के द्वारा प्राप्त कर सकते है
Latest Jobs 202 | Join Whatsapp Group | Latest News 2021
Join Whatsapp Group | Click Here |
Check status | Click Here |
Download Form | Click Here |