What is Crypto-Currency? | क्रिप्टो-करेंसी क्या है?

What is Crypto-Currency | क्रिप्टो-करेंसी क्या है? | What is Bitcoin | Bitcoin क्या है?

क्रिप्टो-करेंसी को लेकर आजकल लोगो मे बहुत चर्चे है, क्रिप्टो करेंसी कई सारे प्रकार है, जैसे : बिटकोइन (Bit-coin), एथेरीऔम (Ethereum), करडानों (cardano) आदि। इन सब मे बिट-कोइन (Bit-coin) का भाव सबसे ज्यादा है, और सारे क्रिप्टो-करेंसी मे Bitcoin लोकप्रिय है, तो आज हम Bitcoin बारे मे विस्तार से जानते है।

Bitcoin क्या है? (What is Bitcoin) :

Bitcoin एक प्रकार का De-Centralize करेंसी है। जैसे: हर देश का अपना करेंसी होता है।भारत के मे रुपया, अमेरिका मे डॉलर आदि, पर ये ऐसा करेसी है, जिस पर किसी भी देश का अधिकार नहीं है, आप सभी को मालूम है की हर देश के पैसा या करेंसी को उस देश के centralize बैंक के द्वारा संचालित किया जाता है, लेकिन इस करेंसी को किसी बैंक के द्वारा कोई संबंध नहीं है, हालांकि ये भिन्न-भिन्न स्थानो पर उच्च क्षमता वाले कम्प्युटर के द्वारा संचालित होता है,

इस करेंसी को लेकर बहुत सारे विवाद हुआ, कई सारे देश ने और कंपनी ने इसे illegal बताया। इसके बावजूद भी कई बड़े कंपनी जैसे- माइक्रोसॉफ़्ट, टिवीटर, स्टार्टबक्स आदि, ने इस करेंसी को लीगल बताया, और इसके द्वारा ट्रैंज़ैक्शन भी स्वीकार किया।

ये एक पोपुलर के साथ, सुरक्षित भी है, Bitcoin के वैल्यू का आप अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि आज से 10-11 साल पहले, Bitcoin की वैल्यू मात्र 0.06 डॉलर (लगभग  2.85 रुपये) से भी कम थी, लेकिन आज इसका वैल्यू 32 लाख से भी ज्यादा है,

अधिक जानकारी के लिए ये पढे : सर्वर क्या होता है ?, ये कैसे कम करता है।

Bitcoin कैसे कम करता है? (How Bitcoin works):

Bitcoin का संचालन ब्लॉक चैन के जरिये होता है, जो पूरी तरह से इंटरनेट से चलती है, और इन सब को मैनेज करने के लिए उच्च स्तर का कम्प्युटर का प्रयोग होता है, और इस कम्प्युटर के द्वारा हो रहे है, प्रोसैस को हम Mining कहते है। आसान भाषा मे कहे तो, तो इसके ब्लॉक आपस मे जुड़े होते है, इस प्रकार से चैन की प्रक्रिया होती है, इसमे लेन -देन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से पूर्ण होती है,

सेंडर के आखिरी ब्लॉक का हैश का डाटा, रिसीवर पिछले ब्लॉक के हैश के डाटा के बारे मे बताता है, रिसीवर के ब्लॉक के हैश एवं सेंडर के ब्लॉक के हैश के डाटा को वैरिफ़ाई करता है, Verification के बाद लेन- देन सफल हो जाता है, और रिसीवर के वैलट के जमा हो जाता है।

आपको बताते चले, चैन के द्वारा हो रहे लेन-देन के समय ब्लॉक मे encrypt डाटा स्टोर रेहता है, जिसको Hack करना या किसी भी प्रकार के क्षति होना लगभग नामुमकिन है।

Bitcoin के लेन देन मे ब्लॉक चैन की क्या भूमिका है ?

Bitcoin के लेन-देन मे कम्प्युटर कि चैन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जब कोई लेन-देन को किया जाता है, तब उस Encrypt फ़ाइल मे कुछ ऐसे प्रोग्राम्स होते है, जिसको ब्लॉक चैन के प्रोग्राम से वैरिफ़ाई या उस फ़ाइल के प्रोग्राम को सॉल्व करना होता है,

इन सारे प्रक्रिया मे High-configuration कम्प्युटर काम करते है, इस फ़ाइल के Encryption को सॉल्व करने के लिए, और जो कम्प्युटर सबसे पहले इस प्रोग्राम को सॉल्व करता है, उसे रिवार्ड के रूप मे कुछ Bitcoin मिलता है। जो उस कम्प्युटर के owner को मिलता है, अब आपके मन मे ये आ रहा होगा, की ये कम्प्युटर owner के द्वारा बिना कुछ किए Bitcoin क्यो मिला ? तो चलिये इसे आगे समझते है।

क्रिप्टो-करेंसी माइनिंग क्या है? (What is crypto-currency Mining):

क्रिप्टो-करेंसी के लेन-देन मे हो रहे, ब्लॉक चैन सोल्व प्रोसेस को, जिस कम्प्युटर का उपयोग होता है, उस कम्प्युटर को भिन्न-भिन्न जगहो पर स्थापित किया जाता है, जो आम पब्लिक के द्वारा किया जाता है, जिस इन सारे कार्यो मे रुचि रखता है, इस कार्य को क्रिप्टो-करेंसी माइनिंग के नाम से जाना जाता है। इस कार्य के लिए ज़्यादातर ग्राफिक कार्ड्स का प्रयोग होता है। जो उन सारे फ़ाइल को सॉल्वे करता है, और लेन-देन को सफल बनाता है।

Latest Jobs 202 | Join Whatsapp Group | Latest News 2021
Join Whatsapp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here
Latest JobsClick Here

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *